मुख्यपृष्ठसमाचारमायावती नाराज हैं!

मायावती नाराज हैं!

– कांशीराम के लिए चाहिए ‘भारत रत्न’

– केंद्र पर लगाया दलितों की उपेक्षा का आरोप

सामना संवाददाता / लखनऊ

लालकृष्ण आडवाणी के बाद शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न’ देने का एलान किया। एलान के बाद से ही विपक्षी पार्टियों ने निराशा जाहिर करनी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार पर ‘भारत रत्न’ के लिए हस्तियों के चुनाव में दलित हस्तियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है। मायावती ने मल्टीमीडिया साइट, एक्स पर लिखा, ‘वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी जरूर ध्यान दे।’
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद श्री वी. पी. सिंह जी की सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए। मायावती ने अपने पोस्ट में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी इस सम्मान के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने कांशीराम के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग की।

अन्य समाचार