राधेश्याम सिंह / वसई
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा वसई पश्चिम से एक 21 वर्षीय अपराधी के पास से लाखों रुपए का एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल को मध्य रात्रि में, जब एंटी नारकोटिक्स सेल वसई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पाचु बंदर से वसई कोलीवाड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पर गश्त कर रहे थे, तब अपराधी (उम्र 21 वर्षीय) कैथोलिक बैंक के पास, वसई गांव, वसई-पश्चिम का निवासी, संदिग्ध रूप से घूमता हुआ मिला। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 11,80,000 रुपए कीमत का 59.5 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) और 10,000 रुपए कीमत का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त सामान को जब्त कर लिया है और वसई पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वसई पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड में एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ चोरी और चोरी के प्रयास के 4 मामले दर्ज हैं। फिलहाल, आगे की जांच पुलिस कर रही है।