रवीन्द्र मिश्रा। मुंबई जोगेश्वरी पश्चिम स्थित विकास नगर के नेपाली चाल में 29 दिसंबर को भव्य मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैंप में सामान्य मेडिकल परीक्षण, ईसीजी, हड्डी रोग, महिला रोग रक्त परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। कार्यक्रम का आयोजन साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया था। इस कैंप में लायंस क्लब के डाॅक्टर आर जी राव, आस्कर अस्पताल के डाक्टर ओंकार, डाॅक्टर मनाली, डाॅक्टर तौफीक नागौरी, डाक्टर नीलम वांदिवडेकर की टीम ने मरीजों के परीक्षण कर उनको मुफ्त दवाइयां वितरित किया। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चले इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। नेत्र रोग परीक्षण के दौरान 20 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिन्हें नेत्र विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान साई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी फूलचंद उबाले के हाथों सम्मानित किया गया ।