सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि बारिश के कारण कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फिलहाल, जिन इलाकों में अच्छी बारिश हुई है वहां कृषि कार्य में तेजी आई है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज तो कहीं यलो अलर्ट की चेतावनी दी है। इन सबके बीच विभाग ने यह भी कहा है कि घर से निकलते समय सावधानी बरतें।पहली ही भारी बारिश में मुंबई-गोवा हाईवे पर सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। हाल ही में रत्नागिरी सिंधुदुर्ग मार्ग पर संगमेश्वर के पास सुरक्षा दीवार का शुरू काम धंसने लगा है। इसी मुंबई-गोवा हाईवे पर स्थित परशुराम घाट पर सड़क धंसने से यातायात प्रभावित हो गया है। कोकण को पश्चिमी महाराष्ट्र से जोड़ने वाला तिलारी घाट कल से ३१ अक्टूबर तक भारी यातायात के लिए बंद रहेगा। तिलारी घाट पर जर्जर रेलिंग, कठिन मोड़ के कारण दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ३१ अक्टूबर तक भारी यातायात बंद रखने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विदर्भ के कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। विदर्भ के गढ़चिरौली, यवतमाल और अमरावती जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन की ओर से भी अपील की गई है कि नागरिक इस बारिश को देखते हुए उचित सावधानी बरतें। इस बीच कोकण समेत पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।