सामना संवाददाता / प्रयागराज
यूपी के प्रयागराज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की पत्नी हिंदू नहीं मुस्लिम है, इस बात का पता शादी के १३ साल बाद पता चला। प्रोफेसर ने शादी के समय प्रतिभा तिवारी नामक महिला से शादी की थी, जिसका असली नाम मेहनाज है। यह बात एक डॉक्यूमेंट के द्वारा अब प्रोफेसर को पता चला। मामला सामने आने के बाद प्रोफेसर ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अमरेंद्र त्रिपाठी ने प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि मई २०२४ को बेडरूम से कुछ ऐसे कागज मिले, जिनसे पता चला कि उनकी पत्नी ने २००७ में धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपनाया था। इसके बाद एक मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया था। जब इस बारे में प्रोफेसर साहब ने बात करनी चाही तो पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया। प्रोफेसर के एक बेटा और एक बेटी है। अमरेंद्र त्रिपाठी का यह भी कहना है कि दूसरी तरफ पत्नी फोटो और वीडियो वायरल कर उन्हें चरित्रहीन साबित करने की कोशिश करती रही है। पूरा मामला सिविल लाइन कोतवाली में दर्ज हो चुका है। फिलहाल, पुलिस अभी इसे सिर्फ पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद मानकर ही चल रही है।