मुंबई : नरीमन पाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में महाराष्ट्र के शिल्पकार एवं महाराष्ट्र राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की 112 वीं जयंती के शुभ अवसर पर यशवंतराव चव्हाण सेंटर के अध्यक्ष , महाराष्ट्र के चार बार के मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रक्षामंत्री राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय नेता शरदचंद्र पवार से सदिच्छा भेट कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की मंगल कामना कर समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने उनका सत्कार किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध विचारक एवं प्रवक्ता गणेश (अण्णा) मुळे पाटील भी उपस्थित थे।