मुख्यपृष्ठनए समाचारपत्रकार के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिया...

पत्रकार के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

सामना संवाददाता / जौनपुर

सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में तहसील इकाई बदलापुर के जौनपुर प्रेस क्लब द्वारा महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बदलापुर को सौपा गया। बुधवार सुबह तहसील बदलापुर में पत्रकार हत्याकांड को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब की तहसील इकाई के अध्यक्ष हुबलाल यादव और जिला महामंत्री आशीष पांडेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री उ.प्र. को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ अति शीघ्र कठोर कार्रवाई करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी। साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा की उच्च स्तरीय गठन के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून और उनके ऊपर फर्जी मुकदमें एससी / एसटी आदि जैसे कई उत्पीड़न के मामले को त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक जिले में पत्रकार सुरक्षा अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की गयी है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हुबलाल यादव के साथ राजकमल मिश्रा, रामजतन यादव, कुलदीप विश्वकर्मा, भानु प्रताप, अभिषेक यादव, शुभम यादव, पंकज बिंद, अनिल कुमार, बबलू सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

अन्य समाचार