उमंगों के त्योहार होली की जब भी बात आती है तो सभी को ‘शोमैन’ राज कपूर द्वारा खेली जानेवाली होली की याद आना स्वाभाविक है। अपने अनूठे अंदाज से रंगों के त्योहार को माननेवाले राज कपूर का एक वीडियो उनकी बहू नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम कलाकर रंगों से भरे टैंक में कूदने के साथ होली पर बने पकवानों का स्वाद लेते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, ‘जब हम सब थे, जब प्यार और गर्मजोशी का भाव था। हैप्पी होली।’ वीडियो में शम्मी कपूर और रणधीर कपूर से लेकर राज कपूर, उनकी पत्नी कृष्णा राज, नीला देवी, नीतू कपूर और खानदान के सारे लोग नजर आ रहे हैं। कोई गुझिया खाता हुआ नजर आ रहा है तो कोई पकौड़े। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘लीजेंड्स कभी मरते नहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘यादें धुंधली नहीं होती।’ एक और ने लिखा, ‘कभी न भुलनेवाली यादें।’ एक ने लिखा, ‘राज कपूर वाकई महान व्यक्ति थे।’