किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर के लिए चुने जाने पर बॉलीवुड में खुशी का माहौल है, पर उनका क्या, जो इसमें भी लेडीज-जेंट्स खोज रहे हैं। पता चला है कि ऑस्कर्स २०२५ में भारतीय फिल्मों को चुनने के लिए जो चयन समिति बनाई गई थी, उसमें एक भी महिला शामिल नहीं थी। इसमें कुल १३ पुरुष शामिल थे। जूरी ने फिल्म के लिए अपने प्रशस्ति पत्र में भारतीय महिलाओं को ‘समर्पण और प्रभुत्व का एक अजीब मिश्रण’ बताया, जिसकी कई लोगों ने आलोचना भी की है। बता दें कि ऑस्कर्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री की रेस में ‘छोटा भीम ऐंड द कर्स ऑफ दमयान’ और ‘एनिमल’ समेत २९ फिल्में शामिल थीं।