सामना संवाददाता / मुंबई
महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की शाश्वत विरासत के उपलक्ष्य में २४ दिसंबर को बालगंधर्व रंग मंदिर, बांद्रा में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रफी साहब की जन्म शताब्दी का प्रतीक है और यह भावपूर्ण संगीत की एक शानदार शाम होगी, जिसमें उनके द्वारा रचित कालातीत धुनों को `मेरी कहानी’ के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महान संगीतकार और गायक समरपित गोलानी शामिल होंगे, जो एक भव्य सिम्फनी ऑर्वेंâस्ट्रा के साथ रफी साहब के प्रसिद्ध गीतों को प्रस्तुत करेंगे। मंच पर उनके साथ आनंदी जोशी, इशिता विश्वकर्मा, रवि मिश्रा शामिल हैं।
यह कार्यक्रम बड़ी पिक्चर एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें कोठारी पैâब्रिक्स प्रायोजक है। श्रीनिवास सुगंधालय सुगंध और पारंपरिक भारतीय धूप की दुनिया में प्रसिद्ध नाम है। मीडिया पार्टनर यूएफओ मूवीज है और कार्यक्रम के लिए एफएम पार्टनर बिग एफएम है। कार्यक्रम का सह-प्रबंधन पैरामाउंट द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी कोठारी पैâब्रिक्स के सीईओ गणपत कोठारी ने दी।