सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में एक फरवरी से टैक्सी व ऑटो का किराया बढ़ गया है। मुंबई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के इस पैâसले से जहां टैक्सी व रिक्शा चालक खुश दिखाई दे रहे हैं, वहीं यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। टैक्सी व रिक्शा चालक बिना मीटर अपग्रेड कराए नई दर से किराया वसूले शुरू कर दिए हैं।
दरअसल, रिक्शे का किराया डेढ़ किलोमीटर के लिए पहले २३ रुपए था, जो बढ़कर २६ हो गया है। वहीं टैक्सी का किराया पहले २८ रुपए हुआ करता था, वह ३१ रुपए हो गया है। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने सख्त शब्दों में निर्देश दिया है कि जिन चालकों ने अपनी गाड़ी का मीटर अपग्रेड कराया है या जिनके पास नया रेट कार्ड है, केवल वही नई दर से किराया चार्ज कर सकते हैं। जब तक मीटर अपग्रेड होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, तब तक के लिए टैक्सी व रिक्शा चालकों को ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से नए रेट कार्ड के साथ क्यूआर कोड दिए गए हैं ताकि वे नया रेट कार्ड यात्रियों को दिखाकर किराया चार्ज कर सकें।
अधिक किराया लेने पर करें टोल फ्री नंबर पर शिकायत
यही नहीं अथॉरिटी ने चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि तय किराए से अधिक चार्ज करने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को बताया है कि रिक्शा या टैक्सी चालक जो अधिक चार्ज कर रहे हैं उनकी शिकायत टोल प्रâी नंबर पर करें।
ऑटो रिक्शा यूनियन लीडर थैम्पी कुरियन ने बताया कि मीटर अपग्रेड करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। ऐसे में तब तक चालक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के नए रेट कार्ड लेकर नया किराया चार्ज कर सकते हैं।
मीटर अपग्रेड के देने हैं ७०० रुपए
टैक्सी व ऑटो चालकों को अपनी गाड़ियों का मीटर अपग्रेड करने के लिए ७०० रुपए चुकाने हैं लेकिन मीटर अपग्रेड करने वाले ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के तय किए गए रकम से खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक मीटर में चिप लगाकर अपग्रेड करने के लिए अधिक रकम होनी चाहिए।