मुख्यपृष्ठनए समाचारमेट्रो का काम बना जानलेवा! ...खुले मैनहोल में गिरने से महिला की हुई मौत...

मेट्रो का काम बना जानलेवा! …खुले मैनहोल में गिरने से महिला की हुई मौत  

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश में कई स्थानों पर पानी भर गया। इसकी वजह से नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच ‘घाती’ सरकार के अधीन आने वाले नगरविकास विभाग की अनदेखी के कारण अंधेरी स्थित एक खुले मैनहोल में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि जिस स्थान पर मेट्रो का काम चल रहा है, उसके नजदीक ही खुले मैनहोल को बंद करने के लिए मनपा ने ११ जुलाई को मेट्रो-३ को पत्र दिया था। हालांकि, इस ओर पूरी तरह से अनदेखी की गई। अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से एक महिला को अपनी जान गवांनी पड़ी। महिला का नाम विमल अप्पाशा गायकवाड़ था। बताया जाता है कि पवई के मिलिंद नगर निवासी यह महिला सीप्ज इलाके में स्थित एक कंपनी में काम करती थी। बुधवार शाम को कंपनी से छूटने के बाद वह घर जा रहीr थी। उस समय भारी बारिश के कारण सीप्ज के गेट नंबर ३ के आस-पास सड़क पर काफी पानी भरा हुआ था, साथ ही सड़क पर ड्रेनेज लाइन भी खुली हुई थी। एमएमआरडीए ने स्टेशन का काम पूरा होने के बाद ड्रेनेज लाइन को ढंका नहीं था। पानी भरा होने के कारण विमल को खुला हुआ मैनहोल नहीं दिखाई दिया और वह उसमें गिर गई।  इस मामले में मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने उच्च स्तरीय जांच समिति की घोषणा की है। तीन सदस्यीय कमेटी को अगले तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।

अन्य समाचार