मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमेट्रोपोलिस फाउंडेशन की पहल से किशोरियों के स्वास्थ्य में बदलाव, 2.2 लाख...

मेट्रोपोलिस फाउंडेशन की पहल से किशोरियों के स्वास्थ्य में बदलाव, 2.2 लाख किशोरियाँ हुईं सशक्त

606 गांवों में बने 6,000 से अधिक किशोरी मंच, 4,600 से ज्यादा योजनाओं पर हुआ सफल क्रियान्वयन
सामना संवाददाता / मुंबई

भारत की दूसरी सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी चेन मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की सीएसआर शाखा मेट्रोपोलिस फाउंडेशन ने मुंबई में एडोलसेंट रिप्रोडक्टिव एंड सेक्सुअल हेल्थ (एआरएसएच) कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया। अमीरा शाह के नेतृत्व में संचालित इस फाउंडेशन की प्रमुख सीएसआर पहल ‘टू शाय टू आस्क’ के तहत आयोजित इस सम्मेलन ने किशोरियों के स्वास्थ्य, जागरूकता और सशक्तिकरण के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को दोहराया।

‘टू शाय टू आस्क’ एक व्यापक कार्यक्रम है, जो किशोरियों को भौतिक और डिजिटल माध्यमों से शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करता है। इस पहल का भौतिक पक्ष एआरएसएच के अंतर्गत संचालित होता है, जिसमें युवतियों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण और परामर्श देकर सीधे जोड़ा जाता है। इस मुहिम को और मजबूती देती है ‘टू शाय टू आस्क’ मोबाइल ऐप, जो गोपनीयता के साथ वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित जानकारी देती है और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा समर्थित है।

वित्त वर्ष 2021-22 से शुरू हुई इस पहल ने महाराष्ट्र और चेन्नई के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मजबूत प्रभाव डाला है। तीन वर्षों में इसने 17 ब्लॉक, 606 गांव और 238 पंचायतों तक पहुँच बनाते हुए 2.2 लाख से अधिक किशोरियों को सीधे लाभ पहुँचाया, वहीं उनके परिवारों और समुदायों समेत 11 लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष लाभ मिला। कार्यक्रम की नींव तीन स्तंभों पर रखी गई है – यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य व जीवन कौशल पर प्रशिक्षण, स्कूल या गांव स्तर पर 10-15 किशोरियों के किशोरी मंच का गठन, और पंचायत सदस्यों, आशा कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और ग्राम विकास समितियों जैसे प्रभावशाली लोगों की सक्रिय भागीदारी।

अन्य समाचार