मुख्यपृष्ठनए समाचारकेवल आवेदन शुल्क से म्हाडा ने कमाए साढ़े पांच करोड़!

केवल आवेदन शुल्क से म्हाडा ने कमाए साढ़े पांच करोड़!

अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
आम जनता के घर के सपने को पूरा करने वाले म्हाडा के मुंबई मंडल में २०३० घरों के लिए आवेदन करने और जमानत राशि भरने की अंतिम तिथि गुरुवार आधी रात को समाप्त हो गई। लगभग १ लाख १३ हजार ५७७ लोगों ने जमानत राशि के साथ आवेदन प्रस्तुत किए हैं। आवेदकों से वसूले गए ५०० रुपए के गैर-वापसी योग्य (नॉन-रिफंडेबल) शुल्क के माध्यम से म्हाडा ने लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की मोटी कमाई की है। म्हाडा मुंबई मंडल द्वारा गोरेगांव पश्चिम, एंटॉप हिल-वडाला, कोपरी पवई, कन्नमवार नगर-विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मालाड, दादर, लोअर परेल सहित मुंबई के विभिन्न हिस्सों में स्थित आवासीय परियोजनाओं में विभिन्न आय वर्ग के लिए २०३० घरों की बिक्री के लिए ९ अगस्त से आवेदन भरने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करने और जमानत राशि भरने की अंतिम तिथि ४ सितंबर थी। म्हाडा को कुल १ लाख ३४ हजार ३५० इच्छुकों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से १ लाख १३ हजार ५७७ लोगों ने जमानत राशि के साथ आवेदन भरा है। जिससे साढ़े पांच करोड़ रुपए की आय म्हाडा को हुई।

अन्य समाचार