-पहली बारिश में ही घरों में घुसा पानी
-लोगों को हुई काफी परेशानी
सामना संवाददाता / मुंबई
१०० प्रतिशत नाला सफाई का दावा करने वाली मुंबई मनपा की पोल खुल चुकी है। मुंबई के विभिन्न भागों में जलजमाव और घरों में पानी घुसने का मामला पहली बरसात में ही सामने आ गया। दरअसल, म्हाडा और मनपा के बीच विवाद के कारण विक्रोली स्थित टैगोरनगर और कन्नमवारनगर पानी में डूबे नजर आए। वहीं नालों के भरने के कारण स्थानीय लोगों के घरों में गटर का पानी घुस गया, जिसके बाद उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि मुंबई मनपा की तरफ से ३१ मई तक १०० फीसदी नालों को साफ करने का दावा किया गया है, लेकिन कई नाले अभी भी कचरे से भरे हुए हैं।
शिवसेना कर रही प्रयास
विक्रोली के टैगोरनगर और कन्नमवारनगर में नालों की स्थिति काफी दयनीय है। चूंकि कई नालियां अब भी कचरे से जाम हैं इसलिए पहली बारिश में ही नाले का पानी सड़क और लोगों के घरों में घुस गया। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के विधायक सुनील राऊत ने बार-बार नालियों की उचित सफाई के लिए प्रयास किया, लेकिन म्हाडा ने कहा कि ये नाले मनपा के हैं, जबकि मनपा का कहना है कि ये नाले म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इस विवाद को लेकर राऊत ने कहा कि बरसात शुरू होने के बावजूद नालों की सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो गई हैं। इसलिए उन्होंने यह भी मांग की है कि मनपा इस ओर गंभीरता से संज्ञान ले और निवासियों को राहत प्रदान करे।
स्थानीय लोग हुए नाराज
लोगों का कहना है कि जब पहली बारिश में ही इलाके में पानी घर गया तो अभी तो पूरा मानसून बाकी है। उन्होंने कहा कि अब जब हम लोग मुसीबत में हैं तो न तो मनपा और न ही म्हाडा ध्यान दे रही है। आखिर उनके झगड़ों का खमियाजा हम क्यों भुगतें?
धारावी में भी भर रहा पानी
धारावी के संगम गली स्थित बुद्ध नाला और जोगलेकर नाला की सफाई नहीं होने से इलाकों में पानी भर रहा है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धारावी में नालों की सफाई ढंग से न होना निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर सकती है। यहां के ट्रांजिट वैंâप, संगम गली, खांबदेव नगर, जोगलेकर नाला समेत आजाद नगर स्थित ऐसे इलाके हैं, जहां भारी बरसात में जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे आम धारावीकरों को परेशानी होती है।