लाखों करोड़ नुकसान का अनुमान
सामना संवाददाता / मुंबई
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज सॉफ्टवेयर में सेटिंग क्रैश होने से दुनियाभर में लाखों विंडोज उपयोगकर्ताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इसके क्राउड स्ट्राइक फाल्कन सेंसर अपडेट सिस्टम में गड़बड़ी के चलते ट्रैवल्स, बैंकिंग, एयरवेज सहित तमाम सेक्टर में कई लाखों करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। इस क्राउड सिस्टम के चलते एयरपोर्ट, बैंक, सरकारी कंपनियों व अन्य ठिकानों पर भीड़ जमा हो गई। सारे सिस्टम रुक गए। लोगों को हाथ से काम करना पड़ा। एयरपोर्ट पर उड़ान बुकिंग और चेक-इन सेवाएं गड़बड़ाने से एयर इंडिया, इंडिगो, अक्सा एयरलाइंस और स्पाइसजेट की उड़ानें बाधित हो गई हैं। कुछ एयरलाइंस ने यात्रियों को हस्तलिखित बोर्डिंग पास जारी करना शुरू कर दिया। इसके चलते उन्होंने यात्रियों से एयरपोर्ट जल्दी पहुंचने का अनुरोध किया है। इस बीच कई अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट रद्द कर दी गई।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसका असर काफी दिखा। यहां एयरपोर्ट पर फ्लाइटें देरी से उड़ान भर रही थीं तो कई रद्द कर दी गर्इं। एयरपोर्ट पर भीड़ जमा हो गई, लोगों को फोन कर फ्लाइट रद्द होने और विलंब से होने की जानकारी दी गई। बैंकिंग सेक्टर में सन्नाटा छाया रहा।
वर्विंâग आवर में लोगों की भीड़ देख कर्मचारी परेशान रहे। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की इस गड़बड़ी के चलते लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान मात्र कुछ घंटे में हुआ है।
लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपनी स्क्रीन को रिकवरी पेज पर अटका हुआ दिखाते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें संदेश प्रदर्शित किया गया। ऐसा लगता है कि विंडोज सही तरीके से लोड नहीं हुआ। इसके अलावा अन्य सेक्टर से प्रभावित लोग अपनी पिसी के साथ अपनी फोटो शेयर कर अपने अनुभव लिख रहे थे।
-अर्जुन रामपाल भी एयरपोर्ट पर फंस गए
अभिनेता अर्जुन रामपाल आज उड़ान भरने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि उनकी उड़ान रद्द कर दी गई है।
शेयर मार्केट भी हुआ प्रभावित
क्राउड स्ट्राइक के अपडेट सिस्टम में गड़बड़ी से मुंबई का शेयर मार्वेâट भी प्रभावित हुआ। शेयर मार्वेâट कर्मियों के पीसी पर अचानक एरर दिखने लगा, जिसके चलते लोगों को ट्रेडिंग में काफी समस्याएं हुई लोगों ने ट्रेडिंग में रुचि नहीं दिखाई। शेयर मार्केट में दलालों ने भी आज के दिन को सामान्य तौर पर जाने दिया।
मुंबई हवाई अड्डे का हाल
प्रत्येक उड़ान औसतन ५१ मिनट की देरी से चल रही है, वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब ४० मिनट की देरी हो रही है। इस बीच एयर इंडिया ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की गड़बड़ी के कारण उसकी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हुर्इं। स्पाइसजेट भी तकनीकी समस्याओं से प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट ने कहा कि हमारी टीम इस गड़बड़ी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
ये हुए अधिक प्रभावित
अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस सहित विश्व के तमाम देशों में भिन्न भिन्न कंपनियों की हवाई सेवाएं बांधित हुई। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खामी के कारण दुनिया भर के हवाई अड्डों का काम ठप हो गया है। भारत के दिल्ली, बंगलुरु, कोलकाता, पुणे और मुंबई में हवाईअड्डों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केवल हवाई अड्डे ही नहीं, विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसाय, बैंक, दूरसंचार कंपनियां, टीवी और रेडियो प्रसारण सेवाएं विंडोज ब्लू स्क्रीन त्रुटि का सामना कर रही हैं।