मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमोगरा स्टेशन पर माइटी मुंबई गेम का उद्घाटन

मोगरा स्टेशन पर माइटी मुंबई गेम का उद्घाटन

सामना संवाददाता / मुंबई
महामुंबई मेट्रो ने बॉक्स रेवेन्यू के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विज्ञापन लगाने के लिए टेंडर जारी कर कुछ जगह उपलब्ध कराए हैं और इसी के तहत शिव जयंती के अवसर पर मेट्रो के मोगरा स्टेशन पर ‘माइटी मुंबई’ गेम लॉन्च किया गया। इस गेम के जरिए मुंबई मेट्रो को एक जीवंत खेल की तरह जोड़ा गया है। माइटी मुंबई गेम का उद्घाटन महामुंबई मेट्रो के प्रबंध निदेशक रूबल अग्रवाल, विक्रम कुमार, श्रीपद आष्टीकर की मौजूदगी में हुआ।

अन्य समाचार