मुख्यपृष्ठनए समाचारमिंधे गुट को नहीं मिल रहे उम्मीदवार! .... कल्याण, भिवंडी, अंबरनाथ में टोटा

मिंधे गुट को नहीं मिल रहे उम्मीदवार! …. कल्याण, भिवंडी, अंबरनाथ में टोटा

– नालासोपारा, बोईसर और पालघर में भी तलाश
सामना संवाददाता / ठाणे
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शिंदे गुट द्वारा घोषित की गई पहली सूची में ४५ उम्मीदवारों में से कोपरी-पाचपखाडी, ओवला-माजिवाडा को छोड़कर ठाणे जिले में एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। यही हालत पालघर की भी है। सूत्रों की मानें तो महायुति में कुछ सीटों का पेंच अभी भी फंसा हुआ है, इसके चलते ठाणे जिले के कल्याण ग्रामीण, कल्याण- पश्चिम, भिवंडी ग्रामीण, भिवंडी-पूर्व, अंबरनाथ, नालासोपारा और बोईसर सहित पालघर की कई सीटों पर शिंदे गुट का उम्मीदवार अभी तक तय नहीं हो पाया है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि मिंधे गुट में उम्मीदवारों का टोटा है इसलिए उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। महायुति में भाजपा ने जिले में नौ में से दो सीटों को छोड़कर सभी सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसे लेकर शिंदे गुट में विरोध होने के साथ ही कइयों ने बगावत की राह अपना ली है। ठाणे शहर, कल्याण-पूर्व, मुरबाड विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसलिए भाजपा के दावेदारों ने शिंदे गुट के कोटे में आने वाली सीटों पर दावा शुरू कर दिया है।
शिंदे गुट के दो उम्मीदवार चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े
शिंदे गुट के दो उम्मीदवार बगावत पर अड़े हुए हैं। दोनों शिंदे गुट के बागियों को बगावत को रोकने के लिए अब तक शिंदे गुट के उच्च पदाधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। बता दें कि ठाणे शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संजय केलकर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट को पाने के लिए शिंदे गुट की ओर से दबाव की राजनीति चल रही है। इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक पूर्व नगरसेवक संजय भोइर और पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि केलकर सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे तथा भोइर और शिंदे उसी दिन ही अपना आवेदन दाखिल करेंगे।

अन्य समाचार