सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में दिनों-दिन अपराध की बढ़ रही घटनाओं से दहशत का माहौल पैदा हो गया है। कहीं दिनदहाड़े चाकू की नोक पर बलात्कार किया जा रहा है तो कहीं रेप का आरोपी सरेराह पीड़िता को रेप केस वापस लेने को धमका रहा है। मानखुर्द इलाके में एक १७ साल के नाबालिग लड़के द्वारा चाकू की नोक पर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस नाबालिग ने दो बच्चों की मां के साथ बलात्कार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, मानखुर्द इलाके में रहनेवाली महिला सोमवार शाम ४.३० बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। वह जैसे ही घर के अंदर गई, वैसे ही नाबालिग भी उसके पीछे घर में घुस गया और महिला को डराकर उसके साथ रेप किया। मानखुर्द पुलिस के मुताबिक, रेप करने के बाद आरोपी लड़का दरवाजे को बाहर से कड़ी लगाकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों से दरवाजा खुलवाया और लोगों को बताया कि उसके साथ रेप हुआ है। वारदात के समय महिला का पति काम पर गया हुआ था। वह अपने दोनों बच्चों के साथ घर में अकेली थी।
हिरासत में आरोपी
मानखुर्द पुलिस को रेप की घटना की सूचना मिलते ही चंद घंटों के अंदर नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। महज १७ साल के लड़के द्वारा चाकू की नोक पर दिनदहाड़े २७ साल की महिला के साथ रेप किए जाने की घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। दूसरी घटना मुलुंड-पूर्व की है। यहां एक रेप के आरोपी ने नाबालिग लड़की को सरेराह रोककर जान से मार डालने की धमकी दी। नवघर रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में आरोपी जमानत पर छूट कर आया है। उस पर नाबालिग बच्ची का रेप करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को नाबालिग लड़की मुलुंड स्टेशन से पैदल अपने घर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे बीच सड़क पर रोका और जान से मार डालने की धमकी देते हुए कहा कि रेप केस वापस ले लो, वर्ना अंजाम बुरा होगा।