मुख्यपृष्ठस्तंभजीवन दर्पण : शनि का करें उपाय स्वास्थ्य होने लगेगा ठीक

जीवन दर्पण : शनि का करें उपाय स्वास्थ्य होने लगेगा ठीक

 

 डॉ. बालकृष्ण मिश्र

गुरुजी, मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता उपाय बताएं?
– आर्या तिवारी
(जन्म- १९ अगस्त २०२२, समय- ९ बजे दिन, स्थान- नई मुंबई)
आर्या जी, आपका जन्म शुक्रवार के दिन कृतिका नक्षत्र के द्वितीय चरण में हुआ है और आपकी राशि वृषभ बन रही है। कन्या लग्न में आपका जन्म हुआ है और कन्या लग्न का स्वामी बुध आपकी कुंडली में १२वें भाव के स्वामी के साथ उसी भाव पर बैठा है इसलिए आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा। अगर गोचर के आधार पर हम देखें तो इस समय बृहस्पति आपकी राशि पर विराजमान होकर सप्तम दृष्टि से सप्तम, पंचम और भाग्य भाव को देख रहे हैं इसलिए आपका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यदि महादशा के आधार पर हम देखें तो सूर्य की महादशा चल रही है। सूर्य आपकी कुंडली में १२वें भाव का स्वामी है। आपकी कुंडली में बालारिष्ट योग के कारण ५ से ७ वर्ष तक की अवस्था तक स्वास्थ्य ऊपर-नीचे होता रहेगा। इसके लिए वैदिक विधि से आपको पूजन करवाना चाहिए। जीवन की संपूर्ण जानकारी के लिए जीवन दर्पण बनवाएं।

गुरुजी, मेरे जीवन में चल रही परेशानियां कब तक दूर होंगी?
– आशीष शुक्ला
(जन्म- ३० जून १९८७, समय- रात्रि ३.१६ बजे, स्थान- मुंबई)
आशीष जी, आपका जन्म मंगलवार के दिन वृषभ लग्न में हुआ है और आपकी राशि कर्क बन रही है। कर्क राशि पर इस समय शनि की ढैया का प्रभाव चल रहा है। गोचर के आधार पर अगर हम देखें तो शनि आपकी राशि से आठवें स्थान पर बैठ करके दशम भाव को अपनी पूर्ण दृष्टि से देख रहा है। इसलिए न केवल आप परेशान होंगे, बल्कि आपके करियर में भी दिक्कतें आएंगी। इसके साथ ही पिता पक्ष से भी दिक्कत आने के संकेत दिख रहे हैं। यदि आपके करियर का विचार करें तो करियर का विचार दशम भाव से किया जाता है। दशम भाव का स्वामी शनि आपकी राशि से सप्तम भाव पर बैठकर मानसिक ग्लानि पैदा कर रहा है। इस मानसिक ग्लानि को समाप्त करने और विकास के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सबसे पहले आपको शनि का उपाय करना चाहिए। शनि का उपाय करने के लिए आपको १०० ग्राम काला तिल, १०० ग्राम काली उड़द, १०० ग्राम बादाम, १०० ग्राम कच्चा कोयला और एक नारियल को आधा मीटर काले कपड़े में बांधकर अपने सिर से सात बार घुमा करके किसी तालाब या बहते पानी में प्रवाहित कर दें। जीवन को विस्तारपूर्वक जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।

गुरुजी, मेरी राशि क्या है और मेरी शिक्षा कैसी होगी?
– अर्णव शुक्ला
(जन्म- १३ अप्रैल २०१३, समय- दिन में १२.५७ बजे, स्थान- अंधेरी, मुंबई)
अर्णव जी, आपका जन्म शनिवार के दिन कर्क लग्न में हुआ है और आपकी राशि वृषभ बन रही है। शिक्षा का विचार पंचम भाव से किया जाता है और पंचम भाव का स्वामी मंगल है। मंगल आपकी कुंडली में दशम भाव का स्वामी हो करके दशम भाव पर ही केतु के साथ बैठा है। दशम भाव पर यदि मंगल बैठता है तो कुलदीपक नामक योग बनता है। यह योग बहुत अच्छा होता है, लेकिन आपको सतर्कता से काम करने के साथ ही माता-पिता की सहमति और उनके आदेश का पालन करना होगा, तभी आपके करियर के साथ ही आपका एजुकेशन अच्छा हो सकता है। गोचर के आधार पर अगर हम देखें तो आपकी राशि पर इस समय देवगुरु बृहस्पति बैठे हुए हैं। जन्म के समय भी देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि पर ही बैठे थे और आज भी आपकी राशि पर ही बैठे हैं। इसलिए आप प्रतिदिन सूर्य को प्रणाम करिए। आपकी कुंडली में कुछ दोष बना हुआ है, जिसे कालसर्प योग कहा जाता है। मंगल के साथ केतु दशम भाव पर बैठा हुआ है इसलिए शिक्षा में आपकी अरुचि बनी रहती है। बड़ों की सेवा करने और बड़ों की बात को मानना ही आपकी शिक्षा को आगे बढ़ाएगी। आपकी कुंडली बहुत अच्छी है। जीवन को विस्तारपूर्वक जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।

गुरुजी, मेरी तबीयत बहुत खराब है और दवा से कोई फायदा नहीं दिख रहा?
– अंजू पांडे
(जन्म- २७ जनवरी १९८५, समय- प्रात: ८ बजे, स्थान- भायंदर, ठाणे)
अंजू जी, आपका जन्म रविवार के दिन मकर लग्न में हुआ है और आपकी राशि मीन बन रही है। अगर हम आपके स्वास्थ्य के बारे में देखें तो मीन राशि पर इस समय शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ हो गई है और मकर लग्न के आधार पर अगर हम देखें तो आपकी कुंडली में शनि मारकेश का काम कर रहा है। गोचर के आधार पर अगर देखें तो शनि आपकी राशि से १२वें स्थान पर बैठा हुआ है। शनि की साढ़ेसाती और शनि के मारकेश होने के कारण दवाइयां फायदा नहीं कर रही हैं। इसके लिए आपको शनि का उपाय करने की नितांत आवश्यकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको ३०० ग्राम काला तिल अपने सिर से उतार करके जल में डालकर शिवलिंग पर चढ़ाना जरूरी है। यदि आप ऐसा करेंगी तो दवाइयों का जल्द असर आपके स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगेगा। जीवन को विस्तारपूर्वक जानने के लिए संपूर्ण जीवन दर्पण बनवाएं।

‘जीवन दर्पण’ कॉलम के तहत यदि आप अपने बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो अपना नाम, जन्म तारीख, जन्म समय और जन्म स्थान के साथ अपना सवाल व्हाट्सऐप नंबर ९२२२०४१००१ पर लिख भेजें।

अन्य समाचार

स्याही