मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। 500 से अधिक सदस्यों के विधानमंडल वाले दोनों सदनों के अधिकांश सदस्य शहर में हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाह लगी है। सरकार का दावा है कि अपराधियों में इस कदर दहशत है कि वह जमानत रद्द करवा कर जेल चले गए हैं या प्रदेश छोड़ कर भाग गये हैं। कुछ घंटे की मूसलाधार वर्षा से शहर अस्त-व्यस्त हो गया, फिर तो कमिश्नरेट पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं दिखा।
कुछ घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद लखनऊ के गली-मोहल्लों से लेकर विधानसभा परिसर तक में जलभराव हो गया। इस बीच शहर के अंबेडकर पार्क के सामने कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। उन्होंने सड़क पर जमा पानी से राहगीरों को जबरन नहलाना शुरू कर दिया। हुड़दंगी आते-जाते लोगों को रोक-रोक कर उनपर गंदा पानी उड़ेल रहे थे। इतना ही नहीं कई राहगीरों की बाइक और स्कूटी को पानी में गिरा दिया। पीड़ितों में बुजुर्ग व लड़कियां भी शामिल थीं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बारिश और जलभराव के बीच ताज होटल के पास मौजूद पुल के नीचे हुड़दंगियों का कब्जा देखा गया। बाइक लेकर कई युवक स्टंट करते दिखे तो वहीं कुछ युवक लोगों के ऊपर पानी फेंकते देखे गए। इस दौरान कुछ लड़कियों से बदसलूकी भी की गई। इस बदलसलूकी के बीच जिस बाइक पर लड़का और लड़की बैठे थे, वो बाइक पानी में गिर गई, लेकिन फिर भी हुड़दंगी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। ऐसा ही एक बुजुर्ग के साथ हुआ, हुड़दंगियों ने उनकी बाइक बारिश के पानी में धकेल दी। कई अन्य जगह हुड़दंगी आती-जाती कारों पर पानी उड़ेल रहे थे। काफी देर तक चली इस हुड़दंगई के दौरान पुलिस का दर्शन ही नहीं हुआ, जब कि अधिकतर अधिकारी इसी रास्ते पुलिस मुख्यालय जाते हैं। मामला गरमाने के बाद इस संदर्भ में पुलिस आयुक्त लखनऊ के पीआरओ ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लिया गया है। अराजकतत्वों की पहचान करने के लिए उपलब्ध समस्त वीडियो फ़ुटेज की जांच की जा रही है व इस कार्य हेतु तीन टीमों का गठन किया गया है। समस्त दोषियों के ख़िलाफ़ शीघ्र, सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।