रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं। टीवी की मशहूर बहू रहीं रश्मि फिलहाल अपना निजी वक्त गुजार रही हैं। अगर बिग बॉस छोड़ दिया जाए तो लंबे समय से वो किसी शो का हिस्सा नहीं रही हैं। इसी बीच रश्मि का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ खुलासे करती दिख रही हैं। उनका कहना है कि वैâसे एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी। दरअसल, वीडियो के दौरान वे किसी पॉडकास्ट का हिस्सा थीं और उन्होंने ये बातें बतार्इं। रश्मि ने कहा, `बहुत गुस्सा आता है जब एक लड़की से चलते हुए बदतमीजी की जाती है। इस तरह से आप अपना कल्चर बताते हो। मेरे साथ हाल ही में ऐसा एक्सपीरिएंस रहा है कि एक लड़के ने बहुत गलत तरीके से बदतमीजी के साथ एक कमेंट पास किया था। मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया।