मिशन-ए-वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया आज से करने जा रही है। टीम इंडिया का आगाज ही बताएगी कि अंत में अंजाम वैâसा होगा। हिंदुस्थान के सुपरस्टार क्रिकेटर बरसों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का मलाल मिटाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे। अपने इस मिशन की शुरुआत टी२० विश्वकप में बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के जरिए करेंगे। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को बड़ी सावधानी बरतते हुए अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे, क्योंकि उसकी जीत के रास्ते में बड़े रोड़े हैं। बता दें कि भारतीय टीम में अभी भी कई अनसुलझे सवाल हैं, मसलन यहां `ड्रॉप इन’ पिच पर टीम संयोजन क्या रहेगा? अभी तक यहां हुए मैचों से स्पष्ट है कि इंडियन प्रीमियर लीग की तरह यहां रनों का अंबार नहीं लगने जा रहा है। उससे भी बड़ी चिंता खिताब के प्रबल दावेदार का ठप्पा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली तो विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे `दशकों में एक’ माने जाने वाले क्रिकेटरों ने अभी तक खिताब नहीं जीता है और वे इसके लिए बेताब हैं।
छोड़ेंगे साथ
टी२० विश्व कप २०२४ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है। द्रविड़ ने खुद ही इस बात की पुष्टि की है। ऐसे में इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा टी२० विश्व कप बतौर कोच उनका फाइनल असाइनमेंट होगा। भारतीय टीम की कोशिश जीत के साथ द्रविड़ को विदा करने की होगी।
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
कमजोरी पड़ सकती है भारी!
टी२० वर्ल्ड कप २०२४ के लिए जिस १५ सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया है, वो बेहद मजबूत दिख रही है। भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप की जीत के बड़े दावेदार के रूप में भी देखा जा रहा है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है और इस टीम में दूसरी बार टी२० वर्ल्ड कप खिताब जीतने का भी दम है। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी की तरफ सबका ध्यान दिलाया है। मांजरेकर ने भारतीय टीम में ऑलराउंडर्स की कमी के बारे में बात की और कहा कि भारत को अगर संतुलन बनाना है तो प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या दोनों को होना चाहिए, साथ ही साथ इन्हें गेंदबाजी की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मांजरेकर ने कहा कि ऑलराउंडर्स की कमी भारत की थोड़ी कमजोरी है।
रहें सावधान
आज टीम इंडिया अपने पहले मैच में आयरलैंड से कड़ी टक्कर देगा। यह रोचक महामुकाबला आज न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। ज्यादातर पैंâस इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत निश्चित मान रहे होंगे, क्योंकि टीम इंडिया एक धाकड़ टीम है। उसके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, वहीं सामने आयरलैंड है जो आईसीसी रैंकिंग से लेकर अनुभव के मामले में काफी पीछे है। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ऐसा नहीं मानते। उनका मानना है कि आयरलैंड एक अच्छी टी२० टीम है और उसने हाल ही में पाकिस्तान को हराया भी है। ऐसे में टीम इंडिया उसे हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी। द्रविड़ की बात शत-प्रतिशत सही है, क्योंकि आयरलैंड के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को चुनौती ही नहीं, बल्कि अपनी टीम को जिता भी सकते हैं। एंडी बलबर्नी,
लॉर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉश लिटिल से टीम इंडिया को बचके रहने की जरूरत है।