जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्णानगर, बदलापुर में स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा जागरुकता रैली में सम्मिलित हुए। उन्होंने अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, पुरानी बाजार में विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के साथ-साथ राष्ट्र को मजबूत करती है। देश के हर बच्चे को शिक्षित और संस्कारवान होना आवश्यक है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडेय, गंगा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, विनोद शर्मा, अखिलेश पांडेय, बंटी शुक्ला, हरीनाथ मौर्य, राजभारत मिश्र आदि मौजूद रहे।