मुख्यपृष्ठनए समाचारस्कॉर्पियो में मिले मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट का क्या हुआ?.. संतोष देशमुख...

स्कॉर्पियो में मिले मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट का क्या हुआ?.. संतोष देशमुख मामले में अंजलि दमानिया ने उठाए सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई

संतोष देशमुख हत्या मामले को करीब दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक कृष्णा आंधले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। इस मामले में पुलिस की जगहंसाई हो रही है। इस मामले पर समाजसेवी अंजलि दमानिया ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या संतोष देशमुख हत्या मामले की जांच सही तरीके से हो रही है? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में बहुत कुछ छुपाया जा रहा है।
सोशल नेटवर्विंâग साइट एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में अंजलि दमानिया ने कहा कि ९ तारीख को काली स्कॉर्पियो से दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किए थे। मीडिया ने उस दौरान खबर चलाई थी कि उसे मोबाइल पर एक बड़े नेता का फोन आया था। उस मोबाइल का डाटा रिट्रीव करने के लिए फॉरेंसिक में भेजा गया था, जिसे दो महीने का वक्त गुजर चुका है। उन्होंने यह भी सवाल पूछा है कि स्कॉर्पियो में पुलिस के हाथ लगे मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट का क्या हुआ? उसका डाटा कब मिलेगा? फोन करनेवाले नेता का नाम कब सामने आएगा? दमानिया ने यह भी संदेह जताया है कि उन्हें बचाने के लिए कराड भी छूट जाएगा।
दमानिया ने यह भी उठाए सवाल
दमानिया ने कहा कि १९ जून को सातपुडा शासकी सरकारी बंगले में आवदा कंपनी के साथ ३ करोड़ रुपए का व्यवहार हुआ। इस तरह की जानकारी खुद भाजपा विधायक सुरेश धस ने सामने लाई थी, लेकिन इसमें आगे किस तरह की जांच हुई? क्या स्टेटमेंट ली गई? क्या आवदा के कर्मचारियों के बयान लिए गए? अपने पोस्ट के आखिरी लाइन में उन्होंने कहा है कि क्या देशमुख परिवार को न्याय मिलेगा?

अन्य समाचार