मुख्यपृष्ठनए समाचारयूक्रेनी डीजे के शो में मोबाइल चोरों की मौज! ...१७ कीमती फोन...

यूक्रेनी डीजे के शो में मोबाइल चोरों की मौज! …१७ कीमती फोन उड़ाए

सामना संवाददाता / मुंबई
यूक्रेनी डीजे ‘आर्टबैट’ की ओर से मुंबई में हाल ही में आयोजित एक शो के दौरान मोबाइल चोरों की मौज हो आई। चोरों ने इस दौरान १७ कीमती मोबाइल फोन उड़ा लिए। इन फोनों की कुल कीमत करीब १० लाख रुपए थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव पूर्व में आर्टूर और बातिश (कीव के डीजे) की ओर से गत मंगलवार रात १०.३० बजे से बुधवार तड़के पांच बजे के बीच आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान १७ प्रशंसकों के फोन चोरी हो गए। यह इस संगीत जोड़ी का मुंबई में पहला कार्यक्रम था। ‘आर्टबैट’ को दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल है। अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र के हॉल नंबर पांच में जब संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, तब अज्ञात चोर भीड़ में घुस आए। मालाड की एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करने वाली २३ वर्षीय महिला अपने फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने वनराई पुलिस थाने पहुंची। उसे वहां पहले से ही ऐसी शिकायत लेकर पहुंचे १६ और लोग मिले। अधिकारी के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

अन्य समाचार