– अब मिलेगी १२८ साल की सजा
फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर प्रोड्यूसर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लंबे वक्त के बाद हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पीयर्स को मॉडल और उसकी दोस्त के मर्डर के मामले में दोषी पाया गया है। मॉडल क्रिस्टी गाइल्स और उसकी प्रâेंड हिल्डा मार्सेला कैब्रालेस-अर्जोला की साल २०२१ में ड्रग ओवरडोज से मौत हुई थी। बता दें कि सड़क के किनारे दोनों की डेड बॉडी मिली थी, जिससे पूरे शहर में खलबली मच गई थी। इस डबल मर्डर केस के तार हॉलीवुड तक जा पहुंच गए और इन दोनों मौत के पीछे प्रोड्यूसर डेविड का नाम सामने आया है। इतने समय के बाद आखिरकार अब इस डबल मर्डर मिस्ट्री में डेविड दोषी साबित हो गए हैं। पिअर्स को १२८ साल की जेल की सज़ा हो सकती है।
हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पीयर्स इस डबल मर्डर केस में लॉस एंजिल्स की एक कोर्ट में दोषी पाए गए हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में १२ सदस्यीय जूरी ने मंगलवार को ४२ साल के फेमस हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पियर्स को मॉडल और उनकी दोस्त की हत्या मामले के अलावा ७ औरतों के रेप केस में भी दोषी पाया।