मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंबई में मॉडल सेक्स रैकेट ने पकड़ा जोर ...दिल्ली, बिहार की सुंदरियों...

मुंबई में मॉडल सेक्स रैकेट ने पकड़ा जोर …दिल्ली, बिहार की सुंदरियों की होती है सौदेबाजी

देशी छोरियों के लिए विदेशी ग्राहक
फिरोज खान / मुंबई
मुंबई में मॉडल सेक्स रैकेट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली, बिहार और अन्य राज्यों से लड़कियां यहां मॉडलिंग करने आती हैं, लेकिन जब उन्हें नियमित काम नहीं मिलता है, तब वे हाईफाई जीवन बसर करने तथा अपनी लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त हो जाती हैं। सुंदर और मॉडल होने के चलते इनका रेट भी हाई होता है। नाजायज कारोबार में शामिल लड़कियां मॉडलिंग के साथ-साथ टीवी एक्ट्रेस बनने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं। इसका खुलासा पवई पुलिस ने किया है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में ४ मॉडलों को रेस्क्यू करया गया है। इसी तरह फरवरी माह में पुलिस ने अंधेरी पूर्व के मरोल इलाके स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी करके एक नाबालिग बच्ची को सेक्स रैकेट के चंगुल से आजाद करवाया था। दलाल बच्ची को विदेशी ग्राहकों को सौंप देते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक पवई पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की पवई के एक बडे होटल में मॉडलों का सेक्स रैकेट चलता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने योजना बनाकर ६० वर्षीय दलाल से संपर्क किया। दलाल ने ४ लड़कियों की तस्वीरें वाट्सएप कीं और कहा लड़कियां मॉडलिंग करती हैं, इसलिए इनका रेट हाई है। सौदा ७५ हजार रुपए में तय हुआ। पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावने बताया कि दलाल जैसे ही लड़कियों को लेकर होटल पंहुचा वैसे ही उसे गिरफ्तार कर लिया और लड़कियों को रेस्क्यू कराया गया। जांच अधिकारी संतोष कांबले ने बताया कि दलाल से पूछताछ की गई तो कई हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आईं। अधिकारी के मुताबिक लड़कियां दिल्ली और बिहार से मॉडलिंग के लिए मुंबई आई हुई थी। यहां नियमित काम नहीं मिलने की वजह से आर्थिक तंगी से गुजरना पड रहा था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दलालों द्वारा लड़कियां सप्लाई करने के लिए ७० हजार से लेकर १ लाख लिए जाते थे। पुलिस के मुताबिक, सेक्स रैकेट से छुड़ाई गई लड़कियों में से एक ने टीवी सीरियल में काम किया है। लड़कियों की उम्र २५ से ३० के बीच है। दलाल के पास से पुलिस ने ८ मोबाइल और ३ लाख रुपये जब्त किए हैं। पुलिस को शक है कि दलाल के साथ और भी कई लोग सेक्स रैकेट में शामिल हो सकते हैं।

अन्य समाचार