गौतम अडानी अभियोग के मुद्दे पर संसद के बाहर गुरुवार ०५ दिसंबर को विपक्ष के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसदों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद में `मोदी अडानी एक हैं इसलिए अडानी सेफ हैं’ नारे लिखे जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी `मोदी अडानी एक हैं’ के नारे लिखे हुए टीशर्ट पहने हुए दिखे तो वहीं प्रियंका गांधी `मोदी-अडानी एक है’ वाले काले रंग की जैकेट पहने दिखीं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, `मोदी जी, अडानी जी की जांच नहीं करा सकते, क्योंकि अगर वह ऐसा करेंगे तो वह खुद की जांच करा लेंगे। मोदी और अडानी एक हैं। दो नहीं हैं, एक हैं।’ दरअसल, विपक्षी सांसद अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहे हैं, जिनमें उनके भतीजे सागर अडानी के साथ अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप में अभियोग चलाया हुआ है। राहुल गांधी ने `मोदी अडानी एक हैं’ वाली टीशर्ट पहनकर अपनी वीडियो भी सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर शेयर की है। वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने लिखा है, `मोदी अडानी एक हैं और इस सच्चाई को मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगा।’
विपक्षी सांसद अरबपति गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रहा है,जिनमें उनके भतीजे सागर अडानी के साथ अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप में अभियोग दायर किया है।
` जब राहुल गांधी पीएम बनेंगे तभी पहनूंगी चप्पल’
राहुल गांधी बुधवार को जब दिल्ली से संभल के लिए निकले थे, उनका काफिला दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोक लिया गया। इस दौरान भारी संख्या में आस-पास के लोग राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे। ऐसे लोगों में पंडित रेखा शर्मा भी थीं, जो अलीगढ़ से कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने चप्पलें नहीं पहन रखी थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कसम खाई है कि जब राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, तभी वे चप्पल पहनेंगी।