मुख्यपृष्ठनए समाचारयूएस दौरे में मोदी के हाथ लगा नहीं कुछ खास ...पांच दिनों...

यूएस दौरे में मोदी के हाथ लगा नहीं कुछ खास …पांच दिनों में निवेशकों के रु. २४ लाख करोड़ खल्लास! …ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ से बाजार में हाहाकार

मुश्किल दौर में देश की अर्थव्यवस्था
सामना संवाददाता / मुंबई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोज कोई न कोई ऐसा निर्णय कर रहे हैं, जिससे शेयर बाजार को झटके लग रहे हैं। पीएम मोदी से लोगों को उम्मीदें थीं, पर वहां भी मोदी के हाथ कुछ खास नहीं लगा। नतीजतन, गत ५ दिनों में शेयर बाजार में निवेशकों के २४ लाख करोड़ रुपए खल्लास हो चुके हैं।
बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों के लिए यह हफ्ता भी गिरावट भरा रहा। सप्ताह के सभी ट्रेडिंग सेशन में बाजार लाल निशान में बंद हुए। इस सप्ताह (१० फरवरी-१४ फरवरी) दोनों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगभग २.५ फीसदी की गिरावट आई।

बाजार में २०२५ की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट!
एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को २,७८९.९१ करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पारस्परिक शुल्क के बयान के बाद बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। इस सप्ताह शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज हुई है। यह २०२५ में अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। पिछले आठ कारोबारी दिनों में बीएसई बेंचमार्क २,६४४.६ अंक या ३.३६ प्रतिशत और निफ्टी ८१० अंक या ३.४१ प्रतिशत गिर गया है। इस सप्ताह बाजार में रही बढ़त से निवेशकों की वेल्थ २४ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्वेâट वैâप शुक्रवार (७ फरवरी) को ४२,४७८,०४८ करोड़ रुपए था। कल शुक्रवार को यह गिरकर ४,००,१९,२४७ करोड़ रुपए रह गया। इस हिसाब से कंपनियों का मार्वेâट वैâप २४,५८,८०१ लाख करोड़ रुपए घटा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से बाजार में दबाव बना हुआ है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इससे भारत को अन्य एशियाई देशों के मुकाबले सबसे अधिक नुकसान हो सकता है। विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। इसका बाजार के सेंटीमेंट्स पर नकारात्मक असर पड़ा है।

अन्य समाचार

दुख

निशा