मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में मोदी फेल... अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर...

प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में मोदी फेल… अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर आने के बाद भी गरीब रहेगा हिंदुस्थान!

-आरबीआई के पूर्व गवर्नर सुब्बाराव का चौंकानेवाला बयान

-पीएम मोदी के दावों को बताया खोखला

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने पीएम मोदी के बेतुके बयानों पर दो टूक बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी भले ही देश को ५ ट्रिलियन बनाने की बात कर रहे हैं लेकिन फिर भी हमारा देश गरीब ही रहेगा। उन्होंने यह चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि आज भारत ४ ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की ५वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है लेकिन हम आज भी एक गरीब मुल्क हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की जरूरत है और इस मामले में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।
एक किताब की लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने सऊदी अरब का हवाला देते हुए कहा कि अमीर देश बनने का मतलब एक विकसित देश बनना नहीं है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कानून का शासन, मजबूत राज्य, जवाबदेही और संस्थानों की स्वायत्तता जरूरी है।
जश्न मनाने की जरूरत नहीं
सुब्बाराव ने कहा, `मेरे विचार में यह संभव है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है, लेकिन यह कोई उत्सव मनाने की बात नहीं है। हम एक बड़ी अर्थव्यवस्था हैं क्योंकि हम १.४० अरब लोग हैं और लोग उत्पादन का एक कारक हैं। हम एक बड़ी अर्थव्यवस्था हैं क्योंकि हमारे पास लोग हैं। लेकिन हम अब भी एक गरीब देश हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसकी अर्थव्यवस्था ४,००० अरब डॉलर की है।

अन्य समाचार