-वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को दी गई कच्ची रोटियां
-घटिया क्वालिटी का खाना देख यात्रियों का फूटा गुस्सा
सामना संवाददाता / मुंबई
मोदी सरकार और रेल मंत्री आए दिन यात्रियों के सुविधाओं के बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं। रेलवे अक्सर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट्स पर यात्री की सुगमता का वीडियो भी अपलोड करती रहती है, लेकिन आज एक वायरल वीडियो ने रेलवे के दावों का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन के अंदर की सीन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री वेंडर को उनके द्वारा परोसी गई कच्ची रोटी दिखाकर गुस्सा कर रहे हैं।
यात्री वंदे भारत में सुविधाजनक यात्रा करने के लिए अतिरिक्त पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं। वंदे भारत ट्रेन की मंहगी टिकट में यात्रियों के लिए खाना का पैसा भी जुड़ा रहता है, लेकिन वंदे भारत रांची ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाने के लिए कच्ची रोटी दी गई। यात्रियों ने जब अपने रोटी का पैकेट खोला तो कच्ची रोटी देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। यात्रियों ने वेंडर को बुलाकर परोसी गई कच्ची रोटी दिखाई। वहीं ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने रेलवे के इस पूरे करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो इस वक्त बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि कच्ची रोटी खाने से पेट दर्द की समस्या सामने आती है। ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को परोसे जाने वाला कच्ची रोटी उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। इस वीडियो से यह तो साफ जाहिर होता है कि रेलवे यात्रियों को घटिया क्वालिटी का भोजन परोस कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। रेलवे सभी चीजों का कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद अपनी सभी जिम्मेदारियों से खुद को मुक्त समझती है। फिर कॉन्ट्रैक्टर यात्रियों को जैसा चाहे वैसा खाना परोसे। जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में इस वीडियो का सामने आना भाजपा के लिए खतरा बन सकता है। जब इस वीडियो के संबंध में संबंधित आधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।