सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बिहार में लोकसभा चुनाव के बाकी बचे दो चरणों से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले चुनाव में किए वादे पूरे नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए भाजपा को घेरा है। पार्टी ने बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए का विशेष पैकेज देने से लेकर बंद चीनी मिलें चालू करने का वादा पूरा नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि भाजपा के नेता अब ऐसे किसी वादे से ही मुकर रहे हैं और यह बिहार के साथ धोखा है।
युवा बेरोजगारी से त्रस्त
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने बिहार के चुनावी दौरे पर गए पीएम मोदी को उनकी पुरानी घोषणाओं की याद दिलाते हुए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की ‘तस्वीर और तकदीर’ बदलने का वादा किया था, लेकिन उनका यह वादा तो पूरा नहीं हुआ और यदि कुछ बदला है तो वह नीतिश कुमार का गठबंधन। बिहार के युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं तथा राज्य विकास के अधिकांश मानकों पर पिछड़ा हुआ है और इसलिए पीएम से हमारे कुछ सवाल हैं।
चीनी मिल चालू करवाने में भी विफल
जयराम ने कहा कि निवर्तमान पीएम को यह बताना चाहिए कि मोतिहारी चीनी मिल को फिर से चालू करवाने में वे क्यों विफल रहे और भाजपा सांसद के सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस शराब की तस्करी में क्यों पकड़ी गर्इं? २०१५ में पीएम ने जिस सवा लाख करोड़ के पैकेज का वादा किया था, उसका क्या हुआ?
वेतन और पेंशन की प्रतीक्षा कर रहे कर्मचारी
जयराम ने बिहार से किए गए इन वादों को जुमला करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने २०१४ के अपने चुनाव अभियान के दौरान यह वादा करते हुए कहा था कि मोतिहारी चीनी मिल को चालू करेंगे और जब वह यहां वापस आएंगे तो बंद पड़ी मिल से बनी चीनी की चाय पीएंगे। मगर १० साल में भी यह वादा पूरा नहीं हुआ है। ३०० से अधिक चीनी मिल के पूर्व कर्मचारी अभी भी अपने लंबित वेतन और पेंशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
पैकेज के जुमले का पीटा ढोल
उन्होंने आरोप लगाया कि केवल चुनावी लाभ लेने के लिए भाजपा ने पैकेज के जुमले का ढोल पीटा। जयराम ने २०१९ में सारण के भाजपा सांसद की निधि से ६० एंबुलेंस खरीद के विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में ये सब बेकार खड़ी रहीं और जब २०२१ में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने इसके दुरुपयोग का सवाल उठाया तो उन्हें ३२ साल पुराने मामले में जेल में डाल दिया गया और भाजपा-जदयू की सरकार इसकी जांच से इनकार कर रही है।
भाजपा के वर्तमान सांसद राधा मोहन सिंह का यह कहना कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई वादा नहीं किया, वास्तव में बिहार के लोगों के साथ धोखा है। इसी तरह २०१५ में विधानसभा चुनावों से पहले एक रैली में पीएम मोदी ने सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की, मगर उसके बाद से अब तक इस तथाकथित ‘परिवर्तनकारी’ पैकेज पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। -जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव