मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी सरकार का अर्थव्यवस्था पर नहीं काबू ... अक्टूबर में आम आदमी...

मोदी सरकार का अर्थव्यवस्था पर नहीं काबू … अक्टूबर में आम आदमी महंगाई से रहा परेशान! …आरबीआई ने भी किया स्वीकार

– सितंबर से ज्यादा रह सकती है महंगाई

सामना संवाददाता / मुंबई
देश की अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार का कोई काबू नहीं है। देश का आम आदमी महंगाई से परेशान है। इस बात का इशारा करते हुए आरबीआई गवर्नर ने भी एक समिट में कहा कि अक्टूबर में महंगाई दर सितंबर में दर्ज ५.५ प्रतिशत से ज्यादा हो सकती है। बुधवार को एक मीडिया समिट के दौरान बातचीत करते हुए दास ने कहा कि आरबीआई महंगाई को काबू में करने के लिए मजबूत और तेजी से कदम उठाने के लिए तैयार है।
बता दें कि देश में हाल ही में महंगाई का ग्राफ बढ़ा है। खासकर खाने-पीने की चीजों के दाम काफी बढ़े हैं। सितंबर २०२४ में महंगाई दर ५.५ प्रतिशत रही, जिसमें सब्जियों के दाम में सालाना ३६ प्रतिशत की बढ़ोतरी और खाद्य महंगाई दर ९.२४ प्रतिशत रही। इस पर टिप्पणी करते हुए दास ने कहा कि महंगाई और बाहरी चुनौतियों के बावजूद आरबीआई वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। दास ने कहा कि वित्तीय बाजार दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं : अमेरिकी चुनाव का परिणाम और चीन की तरफ से वित्तीय सहायता का एलान। हालांकि, कल दोपहर बाद डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की खबर आ गई। दास ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र वैश्विक घटनाओं के असर को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। भारत की अर्थव्यवस्था और वित्तीय हालात किसी भी बाहरी प्रभाव का सामना करने के लिए काफी मजबूत हैं।’ भारत की ग्रोथ पर बात करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कई मुख्य संकेतों में सुधार का जिक्र किया, जिनमें जीएसटी ई-वे बिल, टोल कलेक्शन, हवाई यात्री संख्या, स्टील की खपत और सीमेंट बिक्री शामिल हैं। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यह बढ़त भारत की आर्थिक मजबूती को दिखाती है, भले ही औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और शहरी इलाकों में एफएमसीजी बिक्री में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है।

अन्य समाचार

जीवन जंग