मुख्यपृष्ठनए समाचारसब सिर्फ गुजरात को दे रही मोदी सरकार! ... सीएम नीतीश ने बिहार...

सब सिर्फ गुजरात को दे रही मोदी सरकार! … सीएम नीतीश ने बिहार को बना दिया बंजर

– डबल इंजन सरकार में लोगों का जीना बेहाल
– तेजस्वी यादव का केंद्र पर जोरदार हमला
सामना संवाददाता / पटना
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है। केंद्र द्वारा बिहार को कुछ नहीं दिया जा रहा है। सब कुछ गुजरात को दिया जा रहा है। केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला किया।
`कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद’ कार्यक्रम में सासाराम पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को बिहार के पिछड़ेपन का कारण बताया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि बिहार बेरोजगारी और गरीबी में पिछड़े राज्यों में शामिल है। हम सब लोग देख रहे हैं कि मौजूदा सरकार से कई बार अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन आज सब कुछ सिर्फ गुजरात को दिया जा रहा है।
उन्होंने महंगाई की ओर संकेत करते हुए कहा कि लोगों को घर चलना मुश्किल हो गया है। खासकर महिलाएं कई समस्याएं झेल रही हैं, उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है। बचत नहीं हो पाती है। हर चीज महंगा होता जा रहा है, इसलिए राजद की सरकार आने पर बिहार में माई-बहिन योजना को लागू किया जाएगा। महिलाओं को २,५०० रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली सबसे महंगी है। लोग इससे परेशान हैं, इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि बिहार में २०० यूनिट बिजली  फ्री देंगे। झारखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो या वृद्धा पेंशन जैसे वहां राशि बढाई गई है वैसे ही बिहार में भी इसे १,५०० रुपए देंगे।

 

अन्य समाचार