सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी सरकार चीन से नहीं दबने का दावा बारबार करती है, पर चीन अरुणाचल की सीमा पर गांव पर गांव बसाता जा रहा है। इसे लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन की नई घुसपैठ का दावा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। उनका दावा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश के पास ९० नए गांव बसा दिए हैं। खड़गे ने लिखा कि चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इनमें से बहुत से गांव भारत-चीन सीमा के उस क्षेत्र में हैं, जो विवादित हैं। चीन, भारतीय सीमा पर कुल ६२८ ऐसे गांव बसा चुका है, लेकिन नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह खामोश हैं।
ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले चीन अरुणाचल प्रदेश के ९० हजार वर्ग किमी के हिस्से पर अपना दावा कर चुका है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश की ३० से ज्यादा जगहों के नाम बदले हैं। चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाना शुरू कर चुका है। चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी घाटी में ६७.२२ किमी लंबी सड़क भी बना ली है। चीन ने लद्दाख क्षेत्र के हिस्से में २ नए प्रांत बसाए हैं। चीन ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील पर एक ब्रिज बनाया है। चीन ने पैंगोंग झील के पास मिलिट्री बेस बनाया है, जिसमें अंडरग्राउंड बंकर हैं, जहां हथियार, र्इंधन, और बख्तरबंद वाहनों को स्टोर किया जाता है।
खतरे में संप्रभुता
चीन हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी चीन को ‘क्लीनचिट’ देते हुए कहते रहे हैं कि कोई घुसा हुआ नहीं है। खड़गे ने पोस्ट कर लिखा कि मोदी जी, आप चीन को ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’ की नीति अपना रहें हैं! भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक सम्प्रभुता एवं अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे खतरे में डाल रही है।