मध्य प्रदेश के बीजेपी, जनसंघ के नेता सत्यनारायण सत्तन ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं और पीएम मोदी को फिर से आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की वर्तमान स्थिति पर सख्त टिप्पणी की है। उनका कहना है कि पीएम मोदी को अब बैशाखियों के सहारे चलना पड़ रहा है। पहले मोदी को एकतरफा बहुमत मिला हुआ था, तब इन्होंने अपनी मर्जी से जो करना चाहा वो किया, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है।
सत्तन ने अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी को अपनी दम पर बहुमत मिला था तो पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने आस-पास किसी को भी नहीं आने दिया था। पहले भी पावर सेंटर में सिर्फ दो ही लोग थे, लेकिन आज बदली हुई परिस्थितियों में भी पावर सेंटर में सिर्फ दो ही लोग हैं। सत्यनारायण ने कहा कि मोदी के पास उनके हाथ के इशारे पर नाचने वाली कठपुतलियां होती थीं। अब जो कठपुतलियां आई हैं, उनकी अपनी विचारधारा है, उनके स्वार्थ हैं।
बता दें कि सत्यनारायण सत्तन बीजेपी के जनसंघ के जमाने के नेता हैं। बीजेपी में सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं। सत्यनारायण सत्तन खरी-खोटी सुनाने वाले और सच्ची-सीधी बात करने वाले नेता माने जाते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं को आड़े हाथों लिया था। अब केंद्र में जब बीजेपी को बहुमत नहीं मिला और गठबंधन की सरकार बनाने की नौबत आ गई तो फिर हमला बोला है। अब, जब जेडीयू के नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू के सहारे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तो फिर सत्यनारायण सत्तन द्वारा बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है।