मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की खुली पोल ...पीएम का विकास गड्ढे...

मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की खुली पोल …पीएम का विकास गड्ढे में!

– दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मिट्टी धंसने से बना गहरे गड्ढे
– एक साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मंगलवार सुबह धंस गया। भांडारेज मोड़ के समीप पिलर संख्या १८२ पर अचानक एक्सप्रेस वे की सड़क नीचे धंसने के कारण १० फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस घटना के बाद केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना के तहत बनाए गए दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल, यहां भांडारेज इंटरचेंज के पास एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंस गया। सड़क के बीचों-बीच करीब १५ फीट गहरा गड्ढा होने से निर्माण कंपनी की लापरवाही उजागर हो गई है। हालांकि इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरता है। आठ लेन वाले इस एक्सप्रेस वे पर हवा की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती हैं।

सवालों के घेरे में मोदी का `ड्रीम’ प्रोजेक्ट
यह सड़क दिल्ली और मुंबई को जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य ट्रैफिक की भीड़ को कम करना और लोगों को तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देना है। हाल के घटनाक्रमों ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

अन्य समाचार