मुख्यपृष्ठविश्वमोदी सरकार की विदेश नीति फेल ...खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर पर किया...

मोदी सरकार की विदेश नीति फेल …खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर पर किया हमला!

कनाडा से और कड़वे हुए संबंध
पूरी दुनिया में ‘मिनी पंजाब’ के नाम से मशहूर कनाडा में फिर हिंदुओं की आस्था पर चोट की गई है। खालिस्तान समर्थकों ने इस बार ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर को निशाना बनाया है। इन लोगों ने हिंदू श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले की कड़ी निंदा की है।
हिंदू वैâनेडियन फाउंडेशन के आधिकारिक `एक्स’ हैंडल पर जारी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खालिस्तान समर्थक ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर रहे हैं। हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन गैर लाभकारी संगठन है। यह कनाडा में हिंदू समुदाय के लिए काम करता है। संगठन ने `एक्स’ पर कहा कि खालिस्तानी आतंकवादियों ने बच्चों और महिलाओं पर हमला किया। हिंदुओं पर हमले की इस घटना ने एक बार फिर से मोदी सरकार की विदेश नीति को फेल साबित किया है। इसीके साथ ही इस क्रूर घटना ने कनाड़ा से हिंदुस्थान के संबंध और भी अधिक कड़वे हो गए हैं।
इस घटना के बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग का इस घटना पर बयान आया है। उच्चायोग ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और काउंसलर वैंâप के बाहर भारत विरोधी तत्वों का हिंसक व्यवधान बेहद निराशाजनक है। हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं। कनाडा के प्रमुख विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने हिंदू सभा मंदिर पर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि कनाडा हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहा। टोरंटो के सांसद केविन वुओंग ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कनाडा आज कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है। कनाडा के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे वे ईसाई और यहूदी कनाडाई लोगों की रक्षा करने में विफल रहे। डैनियल बोर्डमैन नामक पत्रकार ने `एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कनाडा के ब्रैम्प्टन स्थित हिंदू सभा मंदिर के परिसर में हिंदुओं को पुलिसकर्मी पीटते दिख रहे हैं। इससे पहले मंदिर परिसर में खालिस्तानियों द्वारा हिंदुओं पर हमला किए जाने का वीडियो सामने आया था। वीडियो में एक महिला कह रही है, `सब पुलिसवाले हमें पीट रहे हैं।’
ट्रूडो मूर्ख हैं
कनाडा के मंदिर में हिंदुओं पर हुए हमले के बाद बवाल मचा है। खालिस्तान समर्थकों ने ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर हिंदुओं को निशाना बनाया और उनकी पिटाई तक की। यहां तक आरोप हैं कि कनाडाई पुलिस ने भी हिंदुओं से हाथापाई की। इस बीच कनाडा में ही पीएम जस्टिन ट्रूडो का विरोध शुरू हो गया है। ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व एनडीपी प्रीमियर और लिबरल प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन के पूर्व वैâfिबनेट मंत्री उज्ज्वल दोसांझ ने ट्रूडो पर बड़ा हमला किया है। दोसांझ ने कहा कि ट्रूडो मूर्ख हैं और उन्होंने ही कनाडा में सिख उग्रवाद को बढ़ावा दिया है।
आज हद पार हो गई
हिंदू-कनाडाई श्रद्धालुओं पर हमले की निंदा करते हुए चंद्र आर्य ने कहा, `अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के तहत चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है। उन्होंने कहा कि आखिर ट्रूडो की आंख कब खुलेगी?
बेहद निराशाजनक!
हमले की घटना पर कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, `वाणिज्य दूतावास के काम में इस तरह की रुकावटों को देखना निराशाजनक है। हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।’
हिंसा अस्वीकार्य :ट्रूडो
ब्रैम्प्टन (कनाडा) में कुछ खालिस्तानियों ने हिंदू सभा मंदिर के परिसर में घुसकर हिंदुओं पर हमला किया है। वीडियो में हमला करने वालों के हाथों में खालिस्तानी झंडे दिख रहे हैं और वे लोगों को पीटते व उनके पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने `एक्स’ पर लिखा, `आज…हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है।’

अन्य समाचार

जीवन जंग