मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी ने गिरा दी पीएम पद की गरिमा! ... लोकसभा चुनाव को...

मोदी ने गिरा दी पीएम पद की गरिमा! … लोकसभा चुनाव को ग्रामपंचायत चुनाव की तरह किया लोकसभा चुनाव का प्रचार

 प्रकाश आंबेडकर ने साधा निशाना
 केंद्रीय जांच एजेंसियों का किया जा रहा है दुरुपयोग
सामना संवाददाता / मुंबई
वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने ग्रामपंचायत चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने लक्ष्मण रेखा को लांघ दिया है।
प्रकाश आंबेडकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात सही है कि तत्कालीन प्रधानमंत्रियों ने अपनी पार्टियों के लिए प्रचार किए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को ग्राम पंचायत के चुनाव में बदल दिया है। पीएम मोदी हर लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में भी प्रचार करते हैं। ऐसा ही पीएम मोदी स्थानीय स्तर के चुनाव में भी करते हैं।
प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया कि वंचित बहुजन आघाड़ी महाराष्ट्र की ४८ सीटों में ३ पर जीत हासिल करेगी। हमने ३८ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच है। मोदी पर निशाना साधते हुए आंबेडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान निजी हमले
हमले कर रहे हैं, जो कि काफी निचले स्तर के हमले है। प्रधानमंत्री ने पीएम पद की गरिमा गिरा दी है। इस चुनाव ने दिखा दिया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी का वैâसे सत्ताधारी दल इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि आए दिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी का दुरुपयोग का आरोप लगाती रहती है। राजनीतिक बदले की भावना के तहत ये सब किया जा रहा है, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

अन्य समाचार