सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कल व्यापार घाटा और आयात बढ़ने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि निष्पक्ष व्यापार के बजाय सांठ-गांठ वाले व्यवसायों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके चलते विनिर्माण क्षेत्र कमजोर हो रहा है और मुद्रा का अवमूल्यन हो रहा है।
उन्होंनें कहा कि जब व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाता है तो ब्याज दरें बढ़ जाती हैं, खपत कम होने से महंगाई बढ़ जाती है। सोने के आयात में रिकॉर्ड तेजी से व्यापार घाटा एक साल पहले की तुलना में ७७.५६ फीसदी बढ़कर ३७.८४ अरब डॉलर के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जब व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाता है तो ब्याज दरें बढ़ जाती हैं, खपत कम होने से महंगाई बढ़ जाती है।