मुख्यपृष्ठनए समाचारडरपोक हैं मोदी! ... नरेंद्र मोदी गांधी परिवार से नहीं लड़ सकते...

डरपोक हैं मोदी! … नरेंद्र मोदी गांधी परिवार से नहीं लड़ सकते …सुब्रह्मण्यम स्वामी ने फिर साधा पीएम पर निशाना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े आलोचक रहे हैं। स्वामी पीएम मोदी के खिलाफ बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। लोकसभा चुनाव के पहले और चुनाव के बाद भी स्वामी ने पीएम मोदी पर कई जुबानी हमले किए। कभी मोदी की नीतियों पर तो कभी उनके द्वारा लिए कुछ पैâसलों पर स्वामी ने अक्सर कड़ी आपत्ति जताई है।
समय-समय पर वह पीएम मोदी, उनके नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और बीजेपी के काम करने के तरीकों, पैâसलों और नीतियों पर सवाल उठाते आए हैं। यही वजह है कि उनका पीएम मोदी से ३६ का आंकड़ा माना जाता है और शायद इसी के चलते लगभग चार साल से अधिक समय से दोनों की कोई बात नहीं हुई है, वहीं एक बार फिर स्वामी ने मोदी को अप्रत्यक्ष रूप से डरपोक बताते हुए कहा है कि मोदी गांधी परिवार के लोगों से नहीं लड़ सकते।
बता दें कि भाजपा के सीनियर सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। छह बार सांसद रहे सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बुधवार सुबह दावा किया कि नरेंद्र मोदी गांधी परिवार के लोगों से नहीं लड़ सकते हैं।
बता दें कि `बियर बाइसेप्स’ नाम के यूट्यूब चैनल के साथ पॉडकास्ट में विराट हिंदुस्तान संगम (वीएचएस) के अध्यक्ष ने बताया, `मुझे लगता है कि भारत में भ्रष्टाचार एक ऐसा मुद्दा है, जिसका हल किया जाना चाहिए पर बीजेपी ऐसा नहीं कर पा रही है। मैं बीजेपी का हिस्सा हूं…मैं इनके साथ लंबे समय से साथ हूं। मुझे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से भी दिक्कत थी, लेकिन इतनी समस्या नहीं थी। जितनी कि पीएम नरेंद्र मोदी से है।’ `एक्स’ (पहले ट्विटर) पोस्ट के जरिए पूर्व वैâबिनेट मंत्री ने कहा, `नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब से वह उनसे मिले हुए हैं।’ हार्वर्ड से इकनॉमिक्स में पीएचडी होल्डर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पोस्ट में बताया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है, जिसके उनके पास सबूत हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आगे सवाल उठाया कि इस सबके बाद भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेने से क्यों बच रहे हैं?
बीजेपी नेता ने यह भी पूछा कि क्या मामले का हरेन पंड्या (गुजरात के पूर्व मंत्री) और बृजगोपाल हरकिशन लोया के मर्डर से तो लेना-देना नहीं है। बीजेपी नेता ने यह भी पूछा कि क्या मामले का हरेन पंड्या (गुजरात के पूर्व मंत्री) और बृजगोपाल हरकिशन लोया के मर्डर से तो लेना-देना नहीं है। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी या अपनी ही पार्टी को घेरा हो। वह इससे पहले भी उनकी आलोचना कर चुके हैं।

अन्य समाचार