मुख्यपृष्ठनए समाचारकेजरीवाल और सोरेन की छवि खराब करने में मोदी रहे कामयाब!

केजरीवाल और सोरेन की छवि खराब करने में मोदी रहे कामयाब!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से राजनीति में अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की एक मजबूत छवि के साथ उदय हुआ था, उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भीतर भारी असुरक्षा की भावना घर कर गई थी। केजरीवाल तो बड़ी तेजी से राष्ट्रीय राजनीति पर छा गए थे। इसके बाद से ही इन दोनों नेताओं की छवि खल्लास करने का कार्यक्रम शुरू हो गया था। इसका नतीजा भी देखने को मिला। दिल्ली, पंजाब, झारखंड और गुजरात में भाजपा का रास्ता साफ हो गया।
दिल्ली- राष्ट्रीय राजनीति की सातों सीटों पर केजरीवाल का जबरदस्त प्रभाव है। वहां आप और कांग्रेस का गठबंधन भी हुआ। मगर केजरीवाल को जेल भेजकर मोदी उन्हें नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहे। ऐसे में भाजपा के लिए सभी सीटों का रास्ता साफ हो गया।
पंजाब- पिछले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने पंजाब में क्लीन स्वीप करते हुए भारी जीत दर्ज की थी। ऐसे में उम्मीद थी कि लोकसभा की १३ सीटों में से आप कम से कम १० सीटों पर कब्जा करेगी। मगर मोदी का दमन काम कर गया और केजरीवाल की छवि खराब करने के कारण पंजाब में ‘आप’ सिर्फ ३ सीटों पर लीड ले सकी।
झारखंड- झारखंड तो सोरेन परिवार का गढ़ रहा है। वहां पिछली बार हेमंत सोरेन ने शानदार जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। ऐसे में वहां की १४ सीटों पर भाजपा की नजर थी। हेमंत के खिलाफ भी ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर उन्हें जेल में डालकर जनता के बीच उनको नुकसान पहुंचाने में भाजपा कामयाब रही।
गुजरात- पिछले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने गुजरात में अच्छी घुसपैठ करके भाजपा के होश उड़ा दिए थे। केजरीवाल ने खुद गुजरात में वैंâपन किया था और ‘आप’ वहां विधानसभा की पांच सीट जीतने में कामयाब रही थी। केजरीवाल समेत ‘आप’ के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी से भाजपा का यह कांटा दूर हो गया।

अन्य समाचार