सामना संवाददाता / लखनऊ
भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में कितना अंतर है इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। देश को हर साल २ करोड़ रोजगार देनेवाले देश के पीएम नरेंद्र मोदी की ही पार्टी के मंत्री का बेरोजगारी पर बेतुका बयान कई सवाल खड़े रहा है। एक ओर तो भाजपा कहती है कि वो देश के युवाओं को रोजगार देंगे और वहीं दूसरी ओर योगी के मंत्री ने कह दिया है कि हम सबको नौकरी नहीं दे सकते। ऐसे में उन्होंने पीएम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल, यूपी सरकार के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बेरोजगारी पर एक बयान दिया है। वे बस्ती जनपद के अफसरों के साथ विभाग की कार्य प्रगति को लेकर बैठक करने पहुंचे थे। ठाकुर रघुराज सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सरकार की मनसा के अनुरूप कार्य करने और मजदूर हित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने बेरोजगारी पर बेतुका बयान दिया। बढ़ रही बेरोजगारी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सभी बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे सकती। जरूरतमंद को नौकरी देने के लिए सरकार तत्पर है। मगर जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से आकर हमारे देश में रह रहे ऐसे लोगों को न तो सरकार रोजगार दे पाएगी और न सरकार को उनके वोट की जरूरत है।
मंत्री ने कहा कि लगातार बढ़ रही जनसंख्या प्रगति में एक बहुत बड़ा कारण है, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में १८ करोड़ लोग सरकारी विभागों में कार्यरत हैं और ४२ करोड़ वर्ग प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं, ऐसे में ६० करोड़ की बड़ी आबादी नौकरियों में व्यस्त है। बाहर से आकर रहने वाले लोगों के लिए भारत में न कोई नौकरी है और उनका वोट ही सरकार को चाहिए। वहीं राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से वहां की तत्कालीन महिला प्रधानमंत्री शेख हसीना के अंग वस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। क्या ये एक सभ्य समाज में स्वीकार्य है, ऐसा करने वाले लोग किस मानसिकता है? इसे समझा जा सकता है।