मुख्यपृष्ठविश्वमोदी का मित्र निकला चालबाज! ... अमेरिका का ‘ग्रेट गेम'

मोदी का मित्र निकला चालबाज! … अमेरिका का ‘ग्रेट गेम’

भारत को एफ-३५ का ऑफर और पाकिस्तान को एफ-१६ के लिए फंड
एजेंसी / वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के निर्णयों को पलटकर दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप की नीतियों से अमेरिका के दुश्मन ही नहीं, बल्कि दोस्त देश भी हैरान हैं। अब एशिया में ही ट्रंप ने दो दुश्मनों को आमने-सामने करने की ओछी चाल चली है। ट्रंप ने एक ओर भारत को अमेरिका का सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान एफ-३५ का ऑफर दिया है, वहीं पाकिस्तान को अपने एफ-१६ लड़ाकू जेट बेड़े को बनाए रखने के लिए बजट जारी किया है। हालांकि, यह पैसा पाकिस्तान को सीधे नहीं मिलेगा।
जनवरी २०२५ में पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, ट्रंप ने अमेरिका के हितों को देखते हुए सभी प्रकार की सहायता को रोकते हुए ९० दिवसीय विदेशी मदद को प्रâीज करवा दिया। हालांकि, जनवरी के अंत तक मध्य-पूर्व में अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी मिस्र और इजरायल को सैन्य सहायता प्रदान की। इसके बावजूद ट्रंप ने अपने आदेश में कुछ ऐसे भी प्रावधान किए, जिसने रक्षा विशेषज्ञों के कान खड़े कर दिए। ट्रंप ने पाकिस्तान को एफ-१६ लड़ाकू जेट बेड़े को बनाए रखने के लिए ३९७ मिलियन डॉलर का वित्तपोषण दिया। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका इन अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों के उपयोग की निगरानी करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका उपयोग केवल आतंकवाद विरोधी और विद्रोह विरोधी अभियानों के लिए किया जाए और उन्हें सीमा पार भारत के विरुद्ध तैनात न किया जाए।

 

अन्य समाचार