सामना संवाददाता / नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस दौरे पर हैं। वहां से अमेरिका जाएंगे। इस दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी कहते हैं ट्रंप उनके मित्र हैं। तो वे अपने मित्र से पूछें कि वे भारतीयों को क्यों बेड़ियों में जकड़कर भेज रहे हैं?
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘पीएम मोदी फ्रांस गए हैं और वहां वे किन मुद्दों पर बात करेंगे हमें नहीं पता। उन्होंने कहा कि देश परमानेंट रहता है, व्यक्ति आते-जाते रहते हैं। ट्रंप कल नहीं थे, आज हैं।’ अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को लेकर भी खड़गे ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पीएम वहां गए हैं तो बातचीत कर लेंगे। किन मुद्दों पर बात होगी, ये तो नहीं पता।
मोदी जब भी कहीं जाते हैं तो कहते हैं कि वह हमारे दोस्त हैं। वे कहते हैं कि बातचीत से सब ठीक हो जाएगा और ऐसा बार-बार कहते हैं, जो ठीक नहीं है।