सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा और मोदी सरकार के प्रति जनता का विश्वास टूट चुका है। मोदी की गारंटी अब नहीं रही। लोकसभा चुनाव में तीन दलों ने ३०-३१ सीटें जीती हैं। ऐसे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर यदि सोचें तो हमने १५५ सीटें जीती हैं। इसका साफ मतलब यह है कि जनता का झुकाव अब महाविकास आघाड़ी की तरफ है। उस दृष्टि से हम महाराष्ट्र जीतने के लिए सावधानी पूर्वक कदम रखेंगे। इस तरह का जोरदार हमला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने किया है।
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी को मिली बड़ी सफलता के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शरद पवार ने चुनावी दौरे और मेल मुलाकातें शुरू कर दी हैं। बारामती, पुरंदर, इंदापुर और भोर के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इसके साथ ही पुणे जिले के विभिन्न गांवों की समस्याओं को समझने के बाद उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। इस बीच कल बारामती में शरद पवार ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं लोगों द्वारा कही गई कई बातों के बारे में अधिकारियों से बात करूंगा। सूखाग्रस्त इलाकों को लेकर कई समस्याएं हैं। कई योजनाएं मेरे द्वारा शुरू की गई थीं। उसके संबंध में कुछ रणनीतिक निर्णय हैं। वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस संबंध में बैठक आयोजित करने के बारे में बात करेंगे।
पांच रुपए बढ़ाएं दूध का मूल्य
शरद पवार ने कहा कि जितना महत्वपूर्ण पानी का मुद्दा है, उतना ही दूध उत्पादक किसानों का दुग्ध व्यवसाय भी है। उन्होंने कहा कि दूध की कीमत और उससे प्राप्त लाभ में कोई मेल नहीं है। ऐसे में दूध का मूल्य पांच रुपए बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने सब्सिडी का ऐलान किया, लेकिन उन्हें अभी तक यह नहीं मिला है। आज आखिरी दिन है। कल अधिकारियों के साथ और परसों मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद वे महाराष्ट्र के अन्य जिलों में जाएंगे।