सामना संवाददाता / पटना
जहानाबाद पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का बयान महात्मा गांधी, वीर कुंवर सिंह, सरदार भगत सिंह समेत तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। मोहन भागवत एवं उनकी टीम पहले तिरंगा भी नहीं फहराते थे। ये लोग आरक्षण विरोधी हैं। इन लोगों से हम पूछना चाहते हैं कि दलित और पिछड़ों को आजादी कब मिलेगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मोहन भागवत आरक्षण को छीनना चाहते हैं। आने वाले दिनों में वे कहेंगे जब तक आरक्षण है, तब तक देश आजाद नहीं हुआ है। देश की जनता ऐसे लोगों को पहचान रही है।
तेजस्वी यादव ने बिहार में खेल होने के सवाल पर कहा कि अब इस चीज पर विराम लग गया है। अब खेल जनता के हाथ में है आने वाले चुनाव में जनता पैâसला करेगी कि कौन बिहार में राज करेगा?