सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बुिद्धजीवियों की खान कही जाने वाली देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू परिसर के पास हाल ही में एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी के जेएनयूएसयू छात्र संघ ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन अब छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के दो पदाधिकारियों सहित कई छात्रों को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय से नोटिस भेजी गई है और उन्हें विरोध प्रदर्शन के दिन विश्वविद्यालय के उत्तरी गेट (प्रवेश द्वार) को कथित रूप से बाधित करने के मामले में सुनवाई के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि बीते १ अप्रैल को जेएनयू की एक छात्रा ने चार लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी। उनका आरोप है कि ३१ मार्च की रात वैंâपस में दो पूर्व छात्रों समेत चार लोगों ने उनका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने उनकी शिकायत पर प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था। जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि पीड़ित समेत कुल २१ छात्रों को नोटिस मिली है।