विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फेस्टिवल में जब कभी भी आती हैं, अपना जलवा बिखेरे बिना नहीं रहतीं। वैसे भी उनके फैंस हर साल कान्स फेस्टिवल में उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इस साल भी यही हुआ। कान्स फेस्टिवल जब से शुरू हुआ है तब से ऐश्वर्या का इंतजार हर कोई कर रहा था और गुरुवार को जैसे ही कान्स फेस्टिवल के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस आई ऐसा लगा मानो चांद ही जमीं पर उतर आया हो। ब्लैक गाउन में ऐश्वर्या का लुक बस देखते ही बन रहा था। सभी की निगाहें उन पर टिकी की टिकी रह गईं। हर कोई उनके लुक्स देखकर उनकी तारीफ कर रहा था। खास बात ये रही की उनके हाथ में लगी चोट के बाद भी उन्होंने अपने लुक्स में कोई कमी नहीं छोड़ी। ऐश्वर्या ने इस बार रेड कारपेट के लिए ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन कलर के कोर्सेटिड गाउन को स्टाइल किया, जिसे फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। इसमें पूरे गाउन को ब्लैक कलर से तैयार किया गया है, जिसमें लॉन्ग टेल भी लगाई गई है। साथ ही इसमें क्लासी लुक क्रिएट करने के लिए व्हाइट कलर की पफ स्लीव्स लॉन्ग श्रग को एड किया गया था।